गामारिया गांव में पंचमी मेला का किया गया आयोजन.

Spread the love

बहरागोड़ा:- बरसोल के गामारिया पांचएत अंतर्गत गामारिया गांव में पंचमी मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान आकर्षक पातानाच का आयोजन किया गया. पाता नाच में महिलाओं ने भी भाग लिया. कमेटी की ओर से बताया गया कि पाता नाच परंपरा सदियों से चली आ रही है. पाता के माध्यम से अपने नाते रिश्तेदार से मिलकर सुख-दुःख का निर्वहन करते हैं.मान्यता यह है कि प्रकृति मां की पूजा करने से जीवन में परिवार समाज में शांति, प्रेम आपसी एकता, समरसता कायम रहती है। इससे धन, बल, बुद्धि आदि की वृद्धि होती है। प्रकृति के अनूठे पर्व के आनंद में अपने पारंपरिक परिधानों में नाच गान करते हुए झूम उठते हैं। एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हुए शुभकामना देते हैं। पता नाच में पहला पुरस्कार रोमझोम ऋषिका(कालाझोरी)को पुरस्कृत किया गया।मौके पर कमिटि के सर लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *