दावथ /रोहतास (संवाददाता ):- भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय दावथ एव कोआथ मंडल में शनिवार को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय 125 वीं जयंती मनाई गई।उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी की स्थापना एवं पार्टी की गौरवमयी विकास यात्रा में उपाध्याय के अभूतपूर्व योगदान को याद किया।दावथ में कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल महामंत्री विनोद कुमार सिंह व कोआथ में प्रवीण तिवारी ने किया।इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय दूरदृष्टि सोच के महान विचारक थे।उन्होंने कहा था कि जिस दिन समाज के अंतिम छोर पर बैठे सबसे निचले स्तर का व्यक्ति देश की सर्वोच्च कुर्सी पर बैठेगा,वही भारत के लोकतंत्र की असली सफलता होगी।आज वही विचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को मिला है।इस अवसर पर नंद बिहारी सिंह, बम बम सिंह, कपिल केशरी,शंकर या दव, निर्मल त्रिपाठी,अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)