बिक्रमगंज(रोहतास):- नासरीगंज प्रखण्ड के सवारी पुल के समीप पटना जाने के क्रम में कर्मयोगी(पेपर हॉकर) शम्भू पासवान ने काराकाट सांसद महाबली सिंह को बुके देकर भव्य रूप से स्वागत किया । उक्त कर्मयोगी के अगुवाई में समाजिक कार्यकर्ताओं व आमलोगों ने भी फूल माला पहना कर सांसद का स्वागत किया । इस अवसर पर कर्मयोगी ने कहा कि सांसद निरन्तर अपने क्षेत्र का विकास को ले लोगों से मिलते रहते हैं , जो सराहनीय है । इस अवसर पर सांसद ने कर्मयोगी के सहायता एवं कल्याण के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने की बात कही । कहा कि सरकार सुरक्षा और विकास को साथ बिहार राज्य के उन्नति को ले अग्रसर है । सरकार के मुखिया नीतीश कुमार सबके विकास और कल्याण के लिए पूरे देश व राज्य में जाने जाते हैं । प्रत्येक गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे यह सरकार की प्राथमिकता है । मौके पर श्रीभगवान पासवान, बीरेंद्र, मनजीत, पुरुषोत्तम, अंकित, रामानुज, राधेश्याम, श्रीराम, हरेकृष्ण, चंदन, जितेंद्र, हिमांशु समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
Reporter @ News Bharat 20