केरला समाजम स्कूल में देखा गया “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम, सांसद विद्युत वरण महतो भी हुए शामिल

Spread the love

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित केरला समाजम स्कूल सभागार में फुल स्क्रीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया. इस मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो स्कूल के सभी शिक्षक और स्कूली छात्र शामिल हुए. सभी ने प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा विषय को ध्यान से सुना और समझा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे इस तरह कि अभियान की सराहना सभी ने की. जहां छात्र छात्राओं ने इस तरह की पहल की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. छात्रों ने कहा कि इस तरह के जो कार्यक्रम प्रधानमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा है जिससे देश के छात्र-छात्राओं में परीक्षा के प्रति जो भय का माहौल बना रहता था वह कम होगा. वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किस तरह देश के छात्र छात्राओं को परीक्षा से डरकर नहीं बल्कि परीक्षा को एक उत्सव के रूप मे लिया जाना चाहिए. किसी परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की समस्या छात्र-छात्राओं की भी नहीं हो और देश के छात्र छात्रा परीक्षा को सरल तरीके से देखना और उसमें सफलता भी हासिल कर सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की सभी ओर से सराहना की गई. इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, केरला समाजम मॉडल स्कूल के चेयरमैन के.पी.जी.नायर, प्राचार्या नंदनी शुक्ला, राष्ट्रीय कार्यक्रम जिला संयोजक विमल जालान,अमिताभ सेनापति, सांसद प्रतिनिधि शिवप्रकाश, संजीव कुमार, उपप्राचार्या रीना बनर्जी, सुजाता सिंह, ए. एल. अब्राहम और राजन कौर के अलावा कई विद्यार्थी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *