जमशेदपुर कोर्ट में पार्क विवाद सुलझने की कगार पर

Spread the love

जमशेदपुर:  सिविल कोर्ट में उत्पन्न पार्क विवाद अब सुलझने की दिशा में है. इस दिशा में आज अधिवक्ताओं की ओर से पहल की गई. सभी अधिवक्ता एक मत होकर सर्वप्रथम तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाल अजीत कुमार अम्बष्ट से मिले. उन्होंने तदर्थ समिति के सदस्य तापस कुमार मित्र और जयप्रकाश के साथ बैठक करने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा से मिला. व्यवहार न्यायालय के समीप बार भवन में रखे गई दो कंटेनर और बाहर में रखे गए दो कंटेनर के बारे में बातचीत की. टूटे हुए पार्क के बारे में बातचीत की. जिला व सत्र न्यायाधीश ने तुरंत निर्णय लिया और कहा कि अविलंब पार्क के निर्माण का कार्य शुरू की जाए. दीवाल को तोड़कर और बैठे हुए अधिवक्ताओं की जगह को हटाकर कंटेनर रखने की व्यवस्था की जाए. अधिवक्ताओं का मांग यही है कि यह दोनों काम जबतक नहीं हो जाएगा तबतक वे काम पर वापस नहीं आएंगे. आज भी सभी अधिवक्ता अपने काम से अलग रहे. व्यवहार न्यायालय के समीप सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर आवेदन पर हस्ताक्षर किया. बैठक का संचालन अजय सिंह राठौड़ ने किया. मौके पर संजीव रंजन परिहार, वरीय अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, अक्षय कुमार झा, जाहिद इकबाल, जितेंद्र कुमार दुबे, प्रवीण कुमार सिंह, लुसी कच्छप, संजीव कुमार झा, विजय कुमार सिंह, अमित कुमार, निरंजन झा, संजीत कुमार गुप्ता, अभय कुमार सिंह, गौरव पाठक आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *