जमशेदपुर । टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन को आज काफी विलंब से खोला गया. ट्रेन को विलंब से खोले जाने के कारण ट्रेन के रेल यात्रियों ने स्टेशन पर काफी हंगामा किया. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन को समय पर ही प्लेटफार्म पर लगा दिया गया था, लेकिन इसके खुलने तक की जानकारी नहीं दी जा रही थी. यात्रियों को जब लगने लगा कि अब ट्रेन शायद खड़गपुर नहीं जाएगी, तब यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच पुलिस भी पहुंच गई थी और रेल अधिकारी भी पहुंचे थे. किसी तरह से यात्रियों को शांत कराया गया. बाद में यात्रियों को बताया गया कि ट्रेन के इंजन में कुछ खराबी आ जाने के कारण ट्रेन को आज विलंब से छोड़ा गया.