

कोचस (रोहतास):- कोचस नगर पंचायत में पार्किंग जोन के लिए आरा- मोहनिया रोड और सासाराम -चौसा रोड, जमीन प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक खाली कराया गया था तथा फुटपाथी दुकानो पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया था जिसके वजह से फुटपाथी दुकानदारों में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. दुकानदारों का कहना है इसी दुकान से हम लोगों का पेट का भरण पोषण होता था जिसमें हम लोगों के पेट पर लात मारने का काम किया गया है यहां तक की हम लोगों ने दुकान लगाने के लिए मकान मालिक के मकान के आगे दुकान लगाने के लिए मालिकों को किराया भी देना पड़ता था तथा कुछ अधिकारियों को भी पैसा हम लोगों के द्वारा दिया जाता था फिर भी हमारे दुकान के ऊपर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया आखिर हम लोग जाये तो कहा जाए. हम लोगों को नगर ईओ तथा अंचलाधिकारी से अपील है कि इस समस्या का हल कर निवारण करें.
