करगहर थाना मे किया गया शांति समिति की बैठक

Spread the love

करगहर /रोहतास :-होली व सब-ए-बरात को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर थानाध्यक्ष ने उपस्थित समाजसेवी, विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिकों से दोनों पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सुझाव मांगा। डीजे पर प्रतिबंध, शराब ब्रिकी पर बंदी, हुड़दंगी पर विशेष, कब्रिस्तान में साफ-सफाई, बिजली व पेयजल की व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। मौके पर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने कहा कि शांति पूर्ण माहौल व भाइचारगी के साथ पर्व मनाना हैं। अफवाह पर ध्यान नहीं दें। हुड़दंगी पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ हैं। उन्होंने कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। मौके पर पूर्वी जीप सदस्य शकील अहमद, एएस आई दिनेश सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह,मुखिया राजू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद,मुखिया अरविंद सिंह, मुखिया सरोज सिंह, भाकपा नेता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील मिश्रा,जगनारायण गुप्ता, खलीफा सनौवर राईन सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश गुप्ता,सहित आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *