बहरागोंडा :- बरसोल थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।सीओ जितराय मुर्मू, इंस्पेक्टर रफाईल मुर्मु, थाना प्रभारी ससि कुमार द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित बैठक में गणमान्य व्यक्तियों के अलावा स्थानीय प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सरस्वती पूजा में डीजे नहीं बजेगा, बड़ा पंडाल नहीं बनेंगे, सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति नहीं बिठायी जाएगी। श्रद्धालु घर पर प्रतिमा बिठा कर पूजा कर सकेंगे, मेला का आयोजन नहीं होगा। लाइसेंस निर्गत नहीं होगा।6 फरवरी शाम 5 बजे तक हरहाल में प्रतिमा विसर्जन करनी होगी।मौके पर मुखिया सुधीर सिंह,राशू भुइयां,गौतम पाल,जोतिर्मय पाल,आकाश दास आदि उपस्थित थे।