आदित्यपुर /सरायकेला–खरसावां (अभय कुमार मिश्रा):–आदित्यपुर और आरआईटी के साथ कांड्रा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ,उद्यमी सह संतोष सिंह,अंबुज पाण्डेय,समाजसेवी चंदन सिंह,सीओ मनोज कुमार,बिजली विभाग के एस डी ओ संजय महतो, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह,बीडीओ मारुति मिंज समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों के गणमान्य उपस्थित रहे. इस दौरान लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी पूजा कमेटियों से उनकी समस्याएं सुनी गई जिसे नोट कर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सुलझाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
इस दौरान पूजा कमेटियों ने स्ट्रीट लाइट, खोदी हुई सड़कें, बाइकर्स गैंग के आतंक, पूजा सीजन आते ही चोरी की घटनाओं में वृद्धि,नगर निगम द्वारा सफाई का मांग,सुरक्षाकर्मी की मांग,महिला सुरक्षाकर्मी की मांग,पार्किंग की व्यवस्था आदि की समस्याएं बताई. इस दौरान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि नगर निगम से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उसका वे एक सप्ताह में निदान कर देंगे. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर सीओ और बीडीओ ने पूजा कमेटियों को आश्वस्त किया जबकि बिजली की समस्या को लेकर कनीय अभियंता संजय महतो ने आश्वासन दिया कि पूजा में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी. जबकि सभी थाना प्रभारियों ने चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने को आश्वस्त किया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)