आदित्यपुर :- एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी ने लोगो को स्तब्ध कर दिया है और हर तरफ नकारात्मक खबरों को सुन कर हम ऊब चुके है वही दूसरी ओर आदित्यपुर स्थित ई एस आई सी अस्पताल से राहत भरी खबर आई है . बता दें कि आज अस्पताल से कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की छुटी मिल गयी जो कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले कुछ दिनों से यहाँ भर्ती थे . अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि छोड़े गये मरीजो की जाँच नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है . इलाज के समय में आए गये समस्याओं से निपटते हुए अस्पताल कर्मचारी ने भी मरीजों का देखरेख किया जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधर आई . वर्तमान में कोविड मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार , डॉ दीपक , डॉ पशुपति नाथ और डॉ शुभ्रा का मुख्य योगदान है .