सुबह शाम मॉर्निंग इवनिंग वाकिंग व्यायाम करते आमजन व रनर का होता है सड़कों पर दुर्घटना से मौत – किरण देव यादव

Spread the love

अलौली खगरिया (संवाददाता ):- विशेषकर सुबह शाम मॉर्निंग इवनिंग वाकिंग व्यायाम करते आमजन व रनर का होता है सड़कों पर दुर्घटना से मौत – किरण देव यादव
# अलौली हाई स्कूल मैदान को स्टेडियम बनाने तथा क्षेत्र में पार्क बनाने की किया मांग
# देश की सुरक्षा का भविष्य रनर्स सड़क दुर्घटना का हो रहे हैं शिकार
# व्यस्ततम सड़क फिल्ड के रूप में हो गया है तब्दील
# बुजुर्गों को घूमने हेतु एक भी नहीं है क्षेत्र में पार्क व स्टेडियम
# तेज रफ्तार से चलाने पर बड़ी गाड़ी ट्रक पर लगे रोक, बने ठोस नीति

सामाजिक संगठन पर किया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष कि रामदेव यादव ने अलौली इंटर स्कूल के मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग जिलाधिकारी विधायक सांसद खेल मंत्री एवं मुख्यमंत्री से किया ।श्री यादव ने कहा कि आए दिन ज्वालापुर अलौली खगड़िया रोड सहित अन्य सड़कों पर दुर्घटना से मौत की ग्राफ काफी बढ़ गया है जिसका मुख्य कारण है की आर्मी भर्ती की तैयारी करने हेतु छात्र नौजवान रनर व्यायाम एवं दौड़ने की प्रैक्टिस करते हैं। खगड़िया से अलौली हथबन तक लगभग दर्जन भर स्थल पर एक्सरसाइज सेंटर व्यायाम केंद्र सड़क के किनारे लोहे की पाइप गाड़कर बनाया गया है। वहीं आमजन मॉर्निंग इवनिंग वाकिंग करने हेतु सड़कों पर ही आते हैं । चुंकि फरकिया अलौली क्षेत्र में एक भी फील्ड या स्टेडियम नहीं होने से सड़कों को ही फील्ड स्टेडियम बना चुके हैं । जिसके कारण आये दिन सड़कों पर दुर्घटना होकर असमय काल के गाल में समा जाते हैं । विगत दिनों ही इचरुआ मोड़काही के निकट, हथवन अलौली चातर संतोष के निकट कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें बुरी तरह से लोग मौत को गले लगा रहे हैं। कहा कि अलौली फरकिया के क्षेत्र में एक भी पार्क या स्टेडियम नहीं है।श्री यादव ने आमजन छात्र नौजवान रनर से अपील किया है कि कृपया सावधानी बरतकर सड़कों पर दौड़ लगाएं व्यायाम करें । उस वक्त मोबाइल ईयर फोन ब्लूटूथ का उपयोग ना करें। उन्होंने स्टेडियम निर्माण के लिए आंदोलन तेज करने का अपील किया । श्री यादव ने कहा कि विगत वर्षों में मुख्यमंत्री खेल मंत्री के आदेश पर स्टेडियम निर्माण हेतु अलौली हाईस्कूल मैदान को तथा एमएस कॉलेज रौन मैदान को हर किया मिशन के आंदोलन के आलोक में चयनित किए थे, प्रक्रिया भी आगे बढ़ी थी, किंतु अब एमएस कॉलेज में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में वैकल्पिक तौर पर अलौली इंटर स्कूल मैदान को स्टेडियम बनाने की निहायत आवश्यकता है। ताकि हो रहे सड़क दुर्घटना एवं मौत पर विराम लग सके। तथा देश की सुरक्षा हेतु आर्मी में बहाली हेतु सुकून से स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *