कोचस (रोहतास):- आए दिन नगर मे आम लोगो को जाम की समस्याओ से प्रतिदिन जूझना पड़ रहा है। लगता है कब नगर वासियों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल पाएगी। कोचस नगर पंचायत की चौक पर जाम लगभग दिन मे लग जाती है। प्रखंड के आसपास गांव से आए लोगो का कहना है जब तक सासाराम चौसा पथ का अच्छे ढंग से निर्माण नहीं हो जाता तब तक जाम की समस्या से निजात लोगों को नहीं मिल पाएगी।
इस समस्या पर नगर प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जाम लगने पर कभी-कभी प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। शहर में ना तो पार्किग की व्यवस्था है और ना ही ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है। जाम लगने पर गाड़ीयो की लंबी लाइन लग जाती है जिसके कारण आम लोग जाम में परेशान हो जाते हैं। वही नगर पंचायत के रोड के बगल से बन रहे नाले के वजह से काफी छोटी बड़ी वाहनो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम ग्रामीणों का कहना है जब तक नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सभी वाहनो को मिनटों का सफर घंटो मे करना पड़ रहा है और स्थानीय लोग सफर तय करने में मजबूर हो रहे है।
Reporter @ News Bharat 20