न्यूजभारत20 डेस्क/कपाली:- सरायकेला-खरसावां जिलेके कपाली में आज सुबह केंदाडीह गांव की एक ईमली पेड़ से अचानक से दूध निकलने से लोग नतमस्तक हो गए। लोगों ने यहां पर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। लोगों को लग रहा है कि यह कोई दैविक चमत्कार ही है। अब तो लोग यहां पर भव्य स्तर पर पूजा-अर्चना करने की भी योजना बना रहे हैं। वैसे ईमली पेड़ से दूध निकलने की चर्चा पूरे गांव ही नहीं बल्कि आस-पास के गांवों में भी फैल गई है। लोग दूर-दराज से इस चमत्कार को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। सावन के महिने में इस तरह का होना लोगों को एक तरह से चमत्कार ही लग रहा है।