जमशेदपुर :- यास चक्रवात में जमशेदपुर का मानगो क्षेत्र का कुमार बस्ती और गुड्डू मोहल्ला जहां लगभग 30 घरों में चक्रवाती तूफान यास के कारण घरों में स्वर्णरेखा नदी का पानी घुस गया है जिसके कारण वहां के लोगों के घर के सामानों की काफी ज्यादा क्षति हुई है । नदी का पानी घुस जाने के कारण लोग अफरा-तफरी में अपने घरों के सामानों को खींच कर ऊंची जगहों पर ले जाने को परेशान हैं । इलाके मे रहने वालों का कहना है कि यहां पर प्रशासन द्वारा किसी तरह का सहयोग प्राप्त ना होने के कारण लोगों में रोष जारी है। दाईगुट्टू और कुमार बस्ती नदी से सटा हुआ इलाका होने के कारण ज्यादा प्रभावित देखा जा रहा है । ज्ञात हो कि यह जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा का क्षेत्र है जहां के विधायक बन्ना गुप्ता है जो कि वर्तमान में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री हैं । बता दें कि इस बाढ़ प्रभावित इलाके में पब्लिक अपने विधायक बन्ना गुप्ता को खोज रही है । लोगों का कहना है कि लगभग 20 – 25 घर कर परिवार के लोग अपने घरों मे फसे हुए है उन्हे किसी तरह का को सुविधा ऊपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है ।
देखिए क्या कहना है इलाके के लोगों का …