झारखंड:- झारखंड के अंतर्गत आने वाला गुमला जिला अपने अपराधिक गतिविधियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है ,गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के मतरडेगा बासटोली में बीती रात फुटबॉल मैच के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक गुट के लोगों ने पतुरा गांव में घुसकर बोलेरो एवं तीन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया और जमकर मारपीट हुई, तो जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित केला बागान के संचालक लोकेश पुत्तास्वामी व सहयोगी एम देवा वासु की हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर सोमवार की रात कर दी गई पुलिस हत्यारों की खोज कर रही है।पुलिस के अनुसार बसिया थाना क्षेत्र के मतरडेगा बासटोली में बीती रात फुटबॉल मैच के दौरान झड़प में पतुरा निवासी विनय साहू, कर्मी देवी को गंभीर चोट आई है पीड़ितों को देश रसिया के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार मतरडेगा बासटोली गांव में पतुरा बनाम पीठक टोली के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था. इस दौरान रेफरी के निर्णय को लेकर दोनों टीमों में विवाद हुआ. इसके बाद दोनों गांवों के दर्शकों के बीच झड़प शुरू हो गई। अभी भी दोनों दलों के बीच तनाव बना हुआ है ।
Reporter @ News Bharat 20