जमशेदपुर : साकची थाना छेत्र में स्थित बाग-ए-जमशेद चौक के पास शनिवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां से होकर गुजरने वाले लगभग दर्जन भर से ज्यादा बाइक सवार बाइक समेत गिरकर घायल हो गए. एक के बाद एक बाइक चालक यहां से गुजरते और गिरकर घायल होते. किसी को कुछ समक्ष में नहीं आ रहा था. हालांकि, इस दौरान मौके पर स्पीड ब्रेकर होने के कारण बाइक की स्पीड कम थी जिस कारण गिरने से लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जांच करने पर पता चला कि जहां लोग गिर रहे थे वहां तरल पदार्थ बिखरा पड़ा था. बारिश होने की वजह से लोगों को तरल पदार्थ नहीं दिख रहा था जिस कारण वहां से होकर गुजरने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों को सावधान करती भी नजर आई.
Reporter @ News Bharat 20