सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-दिनांक 22/7/2022 को परमानेंट आधार सेंटर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई जिला प्रबंधक सीएससी सरायकेला खरसावां ,मुखिया एवं प्रमुख उप प्रमुख कुचाई के द्वारा पंचायत सचिवालय भवन बारूहातु में किया गया जिसमें जिला प्रबंधक सीएससी सरायकेला खरसावां, ओम शरण के द्वारा आधार कार्ड बनाने से संबंधित जानकारी दी गई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई, सुजाता कुजूर के द्वारा सभी ग्रामीण जनता का संबोधन कर परमानेंट आधार केंद्र से लोगों को अब दूर जाने की जरूरत नहीं और अब अपने पंचायत में ही आधार संबंधित सभी कार्य कर सकेंगे पूर्व में आधार संबंधित कार्य हेतु ग्रामीणों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जो अब पंचायत सचिवालय में आधार सुधार केंद्र खुलने से ग्रामीण जनता को लाभ से संबंधित जानकारी दी गई
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)