बिक्रमगंज (रोहतास):- स्थानीय शहर के विख्यात भौतिकी शिक्षक प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह गांव व समाज के बच्चों को शिक्षित करने की बीड़ा उठा रखा है । इसके लिए वह आसपास के क्षेत्रों में मुहिम चला रहे है । वह न केवल बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं बल्कि लोगों को शिक्षा के अधिकार के लिए जागरूक भी कर रहे हैं । शिक्षा के अधिकार के लिए किए जा रहे कार्य की चर्चा अनुमंडल भर में हो रही है । लोग उनके प्रयास की सराहना कर रहे हैं । वह छात्रों और युवाओं को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के बारे में भी बताते हैं । विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं के बारे में छात्रों को मुफ्त में टिप्स भी दिया करते हैं । शिक्षा के अधिकार की मुहिम में काफी लोगों व छात्रों को शामिल कर चुके हैं । साथ ही बाल श्रमिकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं । वह छह से 14 वर्ष तक बच्चों के लिए सरकार के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा नीति के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं । वह निजी तौर पर शिक्षक के रूप में काम करते हैं । उनका कहना है कि शिक्षा समाज के लिए बड़ा जरूरी है । इसके लिए जागरूक होकर लोगों को अधिकार के बारे में जानना होगा । इसके लिए वह पिछले बीस वर्षों से अनुमंडल क्षेत्र में मुहिम चला रहे हैं । उसके मुहिम का असर अब धरातल पर दिखने लगा है । मुहिम का प्रतिफल है कि लोग अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेज रहे है ।