जमशेदपुर । मानगो में इन दिनों जहां तक नज जाएगी वहां पर सिर्फ गंदगी का अंबार की देखने को मिलेगा. ऐसी स्थिति में यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो रहे हैं. सूचना देने पर भी इस दिशा में विभाग पहल नहीं करता है. अभी स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा है, लेकिन इसका प्रभाव अभी तक अधिकारियों पर नहीं पड़ा है.
भाजपा नेता विकास सिंह इसी इलाके में रहते हैं. उन्होंने पूरे क्षेत्र का जाएजा लिया और मीडिया से अपनी बातों को रखा. विकास सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं पर दबाव देकर काम दिला दिया है. कार्यकर्ताओं से काम करने पर नगर निगम के अधिकारियों के पसीने छूट जाते हैं. अधिकारी बन्ना गुप्ता के कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने से डरते हैं. जिसका नाजायज फायदा उठाकर ठेकेदार बने कार्यकर्ता मोटी रकम कमाने में व्यस्त हैं और पूरा मानगो नारकीय हो गया है.