जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ड्राइव

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में बीएससी (पीसीएम) की उत्तीर्ण छात्राओं के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें 35 छात्राओं ने भाग लिया और 15 को अंतिम दौर के लिए चुना गया। चयनित छात्राओं को उड़ीसा में वेदांता ग्रुप द्वारा नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. रत्ना मित्रा और उनकी टीम ने पूरी प्रक्रिया का संयोजन वेदांता ग्रुप के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार और शनिवार को किया।

“जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी छात्राओं के कैरियर और बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। आज जब प्रत्येक क्षेत्र में महिला इम्प्लाईज की मांग बढ़ी है, तो हमारी यह योजना है कि पढ़ाई के दौरान ही छात्राओं के बेहतर प्लेसमेंट की संभावनाएं तलाश की जाएं। जिनका चयन हो, उन्हें इसका तात्कालिक लाभ तो मिलेगा ही और यदि इस जॉब में छात्राएं न भी जाएं तो भी किसी कंपनी की चयन-प्रक्रिया से गुजरते हुए वो कंपनी की कौशल संबंधी आधुनिक जरूरतों को अवश्य समझ सकेंगी। सभी छात्राओं के लिए यह कौशल विकास पर एक तरह है प्रैक्टिकल लर्निंग भी है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करती है। इस बार वेदांता ग्रुप ने यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया। वेदांता ग्रुप अपने आप में एक प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाई है। इस कारण उनके साथ इंटरेक्शन सभी छात्राओं के लिए कैरियर के लिए उनकी योजना बनाने में सहायक होगा। चयनित होनेवाली सभी छात्राओं को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *