आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली बीएसएनल आदित्यपुर ,मंडली के द्वारा रोड नंबर 32, छठ घाट, राधास्वामी सत्संग पथ, सूर्य मंदिर के समीप, रविवार दिनांक:-4/9/2022 को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर 4 बजे पौधारोपण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि तारकेश्वर पाठक (पूर्व शिक्षक, KMPM HIGH SCHOOL),अमरेंद्र सिंह (पोटका प्राइमरी विद्यालय),सुनील सिंह (प्राइमरी विद्यालय मुसाबनी, व शिक्षक संघ पदाधिकारी), एवम सम्मानीय अतिथि पांडी मुखी (वार्ड पार्षद, आदित्यपुर नगर निगम) के कर कमलों द्वारा फलदार एवम छायादार पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंडली के अध्यक्ष राम नाथ राम निराला , उपाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद साह, सचिव योगेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष रामानंद पासवान , कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदन शर्मा, प्रवक्ता अशोक सिंह , मीडिया प्रभारी कौशल चंद्र वंशी, बसंत शर्मा, मनीष शर्मा,गोरखनाथ चौबे , घनश्याम झा, जगन्नाथ सिंह, दिलीप सिंह, केशरी व्यास, बलिराम महतो, आदि माननीय सदस्य गण उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)