

न्यूज़भारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- उलीडीह थाना ईलाके के शंकोसाई रोड नंबर 5 में शनिवार की देर रात बंटी सिंह ने (22) फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर बाद में पुलिस भी पहुंची थी। शव का पंचनामा बनाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

तनाव में चल रहा था बंटी
बंटी के बारे में बताया जा रहा है कि वह पिछले एक सप्ताह से तनाव में चल रहा था। वह प्लंबर का काम करता था, लेकिन तनाव का कारण क्या है किसी को भी नहीं बता रहा था। उसने आखिर देर रात फांसी क्यों लगाई है किसी के समझ में नहीं आ रहा है।