बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के आरा रोड में एस एस हॉस्पिटल के पास से पलंबर की बाईक चोरी हो गई है । थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह निवासी पलंबर भिखर पासवान अपनी पैसन प्रो बाईक जिसका नबर बीआर 24 जे 3140 है । एस एस हॉस्पिटल के पास खड़ा कर हॉस्पिटल में काम कर रहा था । दोपहर में जब खाना खाने के लिए घर जाने के लिए हॉस्पिटल से बाहर निकला तो बाईक गायब थी । काफी खोज बीन के बाद भी जब बाईक नहीं मिली तो इस संबंध में पुलिस को सूचना दी । बाईक मालिक ने बताया कि चार माह पूर्व करवंदिया थाना क्षेत्र के बंसा निवासी स्व. इंद्रदेव सिंह के पुत्र बलिराम सिंह से सेकंड हैंड बाईक खरीदा था । बाईक अभी पुराने मालिक के नाम पर ही है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)