मुजफ्फरपुर (संवाददाता ):-प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी मुजफ्फरपुर से गायब हुई खुशी के परिजनों से मुलाकात की और खुशी को खोजने हेतु हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. मुजफ्फरपुर में सब्जी विक्रेता की बेटी 2021में सरस्वती पूजा के दिन से लापता हो गई थी. इस मुद्दे पर प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी. एक साल से अधिक होने के बाद भी प्रशासन “खुशी” को खोज नहीं पाई है.प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी विगत दिनों में मुजफ्फरपुर में खुशी के परिजनों से मुलाकात की जिसकी जानकारी उन्होंने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर देते हुए लिखा कि “पिछले साल से गुमशुदा ‘ख़ुशी’ के घर कल गई. बिहार का शासन तो मरा हुआ है ही, मुज़फ़्फ़रपुर का ज़िला और पुलिस प्रशासन तो सबसे मरा है. नीतीश कुमार अपने जैसे असंवेदनशील लोगों को ही प्रशासन में भी मुख्य पदों पर रखते हैं. न ढंग से तफ़तीश हुई, न SIT का गठन. सब झूठ, सब फ़रेब”बिहार की निकम्मी और असंवेदनशील प्रशासन खुशी के परिजनों को इस मामले में आज भी सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं दे सकी है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)