उत्तर प्रदेश :- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव में तमाम दल अपने दमखम से जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर और अजमेर में रैली की. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया.
लोकसभा चुनाव में तमाम दल अपने दमखम से जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाओं में जुटे हैं. आज पीएम मोदी ने सहारनपुर और अजमेर में रैली की. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया. कांग्रेस की तरफ से भी राजस्थान में आला नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंचे, यहां पर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की तरीफ की.
PM मोदी आज गाजियाबाद में रैली कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सड़क के दोनों ओर खड़ी जनता का अभिवादन किया. पीएम के साथ रैली में योगी आदित्यनाथ भी हैं.
Reporter @ News Bharat 20