दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड के सेमरी में किसान सभा ने पूर्व प्रखंड प्रमुख कामरेड रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में काला दिवस मनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।पूर्व प्रमुख ने कहा कि बिहार राज्य किसान सभा अंचल दावथ रोहतास के द्वारा बुधवार को काला दिवस मनाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।उन्होंने आगे कहा कि यह पुतला दहन कार्यक्रम इसलिए रखा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काला कृषि कानून को अभी तक वापस नहीं लिया गया।जबकि इस काला कानून को लेकर किसानों द्वारा दिल्ली में छह माह पूरी हो गई आंदोलन करते हुए, परंतु केंद्र की सरकार अभी तक किसानों की नहीं सुन रही है। इस दौरान लगभग 400किसानों की मृत्यु हो गई है ।फिर भी सरकार उनके के हित में उनसे वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है।मौके पर उपस्थित परविन्द्र प्रभाकर भारती, सुदर्शन राम, भोला शर्मा,, मंटू यादव, नरेंद्र प्रसाद ,जितेंद्र महतो, निजामुद्दीन, मोहम्मद चांद खां, राममूर्ति गिरी उपस्थित थे। क सभी कार्यक्रम पूरी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी किसान सभा के लोग मास्क पहने हुए थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)