बिक्रमगंज (रोहतास):- बिक्रमगंज-आरा मुख्य पथ पर शहर के बजाज एजेंसी के समीप शनिवार की रात बिक्रमगंज पुलिस ने एक युवक को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया है । प्रभारी थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि संध्या गस्ती दल बिक्रमगंज से मोहनी की ओर जा रहा था । इसी दौरान आरा रोड में बजाज मोटरसाइकिल एजेंसी के पास खड़ी एक स्वीफ्ट डिजायर कार के पास दो युवको को हर्ष फायरिंग करते देखा । जैसे हीं पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची एक युवक कार में बैठकर आरा की तरफ भाग निकला, जबकि एक अन्य पैदल हीं कार की दिशा में भागने लगा । जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया । पकड़ा गया युवक नशे में धूत था । उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है । गिरफ्तार युवक भोजपुर जिला के तरारी प्रखंड के मिश्रकर्मा निवासी उमाशंकर मिश्र के 28 वर्षीय पुत्र पुरूषोत्तम मिश्र उर्फ छोटू मिश्र बताया जाता है । गिरफ्तार युवक से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि कार में सवार साथियों में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कुंदन कुमार श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव और आरा के बिटू थे , जो भागने में सफल रहे । पुलिस गिरफ्तार छोटू मिश्रा का अपराधिक इतिहास भी पता कर रही है । छोटू मिश्रा और उनके अन्य साथी कहां जा रहे थे, इसके बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है ।