कोचस (रोहतास):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने पत्नी का नामांकन कराने के लिए आए मर्डर केस मे फरार अभियुक्त को तीन थाने के प्रभारियों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही कोचस नरोत्तम चंद्र, भानस ओपी उपेंद्र नारायण यादव, तथा दिनारा से सम्राट सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले उवधि गांव मैं कुछ वर्ष पहले दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें उसी गांव के कमलेश पासवान ने अपने ही गांव के गोविंद पासवान को जान से मार कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसमें प्रशासन के हाथ नहीं लग पाया था। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी पंचायती चुनाव में किसी पद से नामांकन कराने के लिए कोचस प्रखंड मुख्यालय पर आई थी जिसमें प्रशासन ने अपना चौकसी दिखाते हुए कमलेश पासवान को मौके से धर दबोचा। तत्पश्चात अपराधी पर प्रशासन के द्वारा करवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Reporter @ News Bharat 20