सोनारी फायरिंग में पुलिस ने हथियार के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर : सोनारी में हुई फायरिंग के मामले का उद्भेदन पुलिस ने मंगलवार को कर दिया है. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इनके पास से पुलिस एक देशी पिस्टल, दो तलवार, तीन कारतूस और 5 मोबाइल भी बरामद किया है. इसका खुलासा सोनारी थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने किया.

15 जुलाई को हुई थी फायरिंग

खुंटाडीह में 15 जुलाई की रात सुमित यादव उर्फ कल्लू पर हुई फायरिंग की गयी थी. मामले में पुलिस ने खुंटाडीह एबी ब्लॉक का सुमित गोराई उर्फ विक्की, सोनू सिंह उर्फ सियाल, संतोष स्वामी उर्फ खट्टा, रूपेश महतो, आकाशदीप उर्फ पगला शामिल है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों का पहले से ही आपराधिक रिकार्ड है. घटना के दिन और 5-6 बदमाश थे, लेकिन पुलिस को देखकर स्कोर्पियो पर सवार होकर फरार होने में सफल रहे थे.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में सोनारी थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत, एसआइ कुंदन चौधरी, कुलदीप कुमार मेहता, धीरज कुमार सिंह, गौतम कुमार, आरक्षी दिलीप कुमार, आरक्षी बबलु मुंडा आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *