बहरागोड़ा (संवाददाता):-बहरागोड़ा प्रखंड के बरशोल थाना क्षेत्र के झांझिया गांव निवासी सूरज मुंडा (22) को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सूरज पर एक नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप है. उसके खिलाफ एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने से संबंधित मामला लड़की के परिजनों ने बरसोल थाना में दर्ज कराया था. सूरज मुंडा के खिलाफ भादवी की धारा 366(A) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. बरसोल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)