बिक्रमगंज(रोहतास):- राजपुर पुलिस ने भिन्न – भिन्न जगहों से 53 लीटर महुआ शराब साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के दयालगंज निवासी श्रीनिवास सिंह के पास से 3 लीटर , विसेनी कला निवासी दिनेश राम के पास से 10 लीटर एवं लोहराडीह(बनौली टोला) निवासी ओमप्रकाश उर्फ विदेशी के पास से 40 लीटर यानी कुल मिलाकर 53 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । साथ ही साथ उक्त शराब धंधेबाज ओमप्रकाश उर्फ विदेशी के पास से शराब बनाने के उपकरण सहित गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा भी बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों शराब धंधेबाजों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।