जमशेदपुर:- बागबेड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र में जुआ अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बागबेड़ा लाल बिल्डिंग के पास रहने वाले मनोज वर्मा और रामनगर निवासी चंदन कुमार शामिल है. पुलिस ने मौके से ताश की पत्तियां, दो चटाई और 1280 रुपया बरामद किया है. इस मामले में बागबेड़ा थाना के एसआई संजीत कुमार के बयान पर पुलिस ने मनोज वर्मा, चंदन कुमार और छोटा रंजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केके झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर में सूरज कालंदी के घर के पीछे अवैध रूप से जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंची और छापेमारी की. पुलिस को देख मौके पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गया. कुछ लोग भाग गए पर दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
Reporter @ News Bharat 20