जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर की बर्मामाइंस पुलिस ने बीना रोड स्थित कंपनी के खाली पड़े क्वार्टर में चोरी करते हुए भरत साहू को पकड़ा. पुलिस ने उसकी निशानदेही में चोरी किए गए सामानों को भी बरामद किया है. घटना देर रात 2 बजे की है. भरत बागबेड़ा का हरहरगुट्टू का रहने वाला है. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह नशे का आदि है जिस कारण घर वालों ने भी घर से निकाल दिया है. वह कंडम पड़े क्वार्टर को निशाना बनाकर उसपर लगे दरवाजे और ग्रिल की चोरी कर उसे बेचता था. बेचने से जो पैसे आते उससे नशा करता था. रात को वह इन्ही कंडम पड़े क्वार्टर में सोता था. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बंद पड़े क्वार्टर में चोरी हो रही है. इसको लेकर देर रात थाना की पेट्रोलिंग पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी तभी टीम ने भरत को ग्रिल चोरी करते देखा और उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)