मानगो गड्ढ़ा मैदान में ब्राउन शुगर बेचते तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा

Spread the love

जमशेदपुर :-  शहर की मानगो पुलिस टीम ने मानगो के गड्ञा मैदान में ब्राउन शुगर की बिक्री करने का आरोप में तीन तस्करों को कल देर रात दबोच लिया. सभी के पास से कुल 30 पुड़िया बाउन शुगर भी बरामद की किया गया इसका खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकार वार्ता में किया. बताया कि तीनों आरोपियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है.

गिरफ्तार आरोपियों में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा बजरंगबली मंदिर के पास के पास का रॉकी मुखी, हरिजन बस्ती स्लैग रोड का आकाश मुखी और गरीब नवाज कॉलोनी का मो. सरफराज उर्फ तिल्ली शामिल है. इसमें रॉकी के खिलाफ सीतारामडेरा में पहले से ही एक मामला दर्ज है. इसी तरह से आकाश के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले साल मामला दर्ज किया गया था. तिल्ली इसके पहले हथियार रखने के आरोप में जेल गया था. छापेमारी टीम में मुख्य रूप से डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह, मानगो थानेदार निरंजन कुमार, एसआई महेंद्र कुमार, एएसआई करमू राम, फोरमेसियुस कुजूर आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *