कोचस (रोहतास):- पंचायत चुनाव मे नॉमिनेशन के पहले दिन शराब माफियाओं के द्वारा बैग में शराब लेकर डिलीवर करने के लिए ले जाया जा रहा था तभी प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए इनके मंसूबे को नाकाम कर दिया है। जब प्रशासन ने कारोबारी को पीछा किया तो शराब से भरा बैग छोड़ भाग निकला। थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि प्रशासन ने धर्मावती नदी डायवर्शन के नजदीक एक व्यक्ति को काला रंग कि बैग में कुछ वस्तुएं देखकर प्रशासन ने पीछा किया। जिसमे कारोवारी ने प्रशासन को देख तेजी से भागने लगा। तभी प्रशासन ने उसका पीछा किया तो शराब कारोवारी ने बैग को फेंक कर खेत के तरफ से भाग निकला। प्रशासन के द्वारा बैग कब्जे में लेकर देखा गया तो शराब से बैग भरा पड़ी है। जिसमें रॉयल स्टेज 750 एम एल, आर एस 475 एम एल ,देसी मसाला 200 एम एल यानी कुल मिलाकर 18.20 लीटर शराब बैग में था। प्रशासन इस मामले की छानबीन कर भागे हुए आरोपी का तलाशी कर रही है।
Reporter @ News Bharat 20