जमशेदपुर: जेटेया थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित जंगल क्षेत्र में बडे़ पैमाने पर की जा रही अफीम की खेती का उद्भेदन करते हुये जेटेया थाना प्रभारी बिपिन चन्द्र महतो के नेतृत्व में पुलिस बल ने अफीम की फसल को नष्ट किया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अफीम की खेती में लिप्त कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई है.जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में अफीम की खेती खूंटी व मुरहू क्षेत्र के माफियाओं के इशारे पर स्थानीय ग्रामीण कर रहे थे. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस इन क्षेत्रों में निरंतर पेट्रोलिंग नहीं कर पाती है. सूचना के बाद पुलिस सुरक्षात्मक नियमों का पालन करते हुये उक्त जंगल में पहुंची एवं कई एकड़ भूमि पर लगे अफीम की फसल को ट्रैक्टर आदि के सहारे रौंद कर नष्ट कर डाला. हालांकि पुलिस इस मामले की पूरी जानकारी बाद में देने की बात कह रही है.