

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत उमा अस्पताल के पास भारत फाइनेंशियल इंक्लूसन लिमिटेड में 12.80 लाख की डकैती की गई थी. इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस घटना में शामिल डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों को जमशेदपुर लेकर आ रही है. संभवतः पुलिस शनिवार को मामले का खुलासा कर देगी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी शहर छोड़कर भाग गए थे. पुलिस भी उनके पीछे लगी हुई थी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि 2 फरवरी की रात पांच की संख्या में आए अपराधियों ने भारत फाइनेंस मे घुसकर 12.80 लाख की लूट कर ली थी. इस मामले में मैनेजर के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था.

