बिक्रमगंज । अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से अवैध तरीके से बालू से लोडिंग भरी 31 ट्रक सहित 02 ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया । इस अवैध लोडिंग वाहन बालू मामलें में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत के नेतृत्व में अवैध तरीके से ओवर लोड बालू वाहन छापेमारी के लिए टीम गठित किया गया । जिसको लेकर रविवार की देर रात प्रखंड नासरीगंज , काराकाट और बिक्रमगंज में पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया । जिसमें प्रखंड क्षेत्र से ओवर लोड वाहन में नासरीगंज से 06 ट्रक और 01 ट्रैक्टर , काराकाट से 19 ट्रक और बिक्रमगंज से 06 ट्रक व 01 ट्रैक्टर सहित सभी 33 माल वाहनों को पुलिस ने जब्त किया । इस छापेमारी अभियान तहत मौके पर बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन , बीडीओ अजय कुमार , काराकाट सीओ रवि राज , थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , नासरीगंज सीओ श्याम सुंदर राय , थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।