जमशेदपुर: शुक्रवार की देर रात शहर के सिटी एसपी के विजय शंकर के निर्देश पर कदमा की पुलिस टीम ने मटका अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान मटका खेलने और खेलाने वाले मौके से फरार हो गये थे, लेकिन ठीक पास से ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आयी है. कदमा थाना प्रभारी अशोक राम का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 4130 रुपये बरामद किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा हनुमान मंदिर के ठीक पीछे मटका खेलाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. पुलिस टीम को देख मटका खेलने और खेलानेवालों में भगदड़ मच गयी. इस दौरान पुलिस के हाथ बुकी सागर आया है जिसे जेल भेजा गया है.