जमशेदपुर : एसआइपी कंपनी के साइड इंचार्ज रघुवर नगर लांग टाउन बस्ती के रहनेवाले कमल किशोर सुमन को धमकाने की नीयत से फायरिंग करने के आरोपी सोनु उर्फ आजाद भुइयां को बर्मामाइंस पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर उसके आवास से दबोच लिया है. उसके खिलाफ 6 जून 2022 को बर्मामाइंस थाने में मामला दर्ज कराया गया था. घटना के बाद से ही सोनु फरार चल रहा था.
सीतारामडेरा थाने में भी दर्ज है आपराधिक मामला
सोनु के बारे में पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ सीतारामडेरा थाने में भी आपराधिक मामला दर्ज है. फायरिंग की घटना में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले राहुल राय को भी आरोपी बनाया गया था. राहुल को पुलिस ने घटना के बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से एसआई राजेंद्र कुमार, एसआई कृष्ण पाल सिंह, एसआई मनोहर मठ पति, एएसआई रामकुमार उपाध्याय, एएसआई विजय कुमार एएसआई संजय कुमार यादव, आरक्षी सरोज कुमार मिश्रा आदि शामिल थे.