

जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत कालिकानगर में युवती से छेड़खानी और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले में सादिक, सादिक की मां और तीन-चार अन्य को आरोपी बनाया गया है. इधर, मामले को लेकर आरोपी पक्ष की ओर से बस्तीवासियों ने मिलकर उपायुक्त और एसएसपी को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. ज्ञापन में बताया गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा कई अवैध धंधे का परिचालन किया जाता है जिससे बस्तीवासी भी परेशान है. इसके अलावा विशेष समुदाय को अपशब्द कहा जाता है. इन सब बातों से बस्ती के लोग भी परेशान है. शिकायतकर्ता द्वारा गलत तरीके से मामले में फंसाया गया है.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)