जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता इकबाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इकबाल पर बीते दिनों ही नशेड़ी गैंग से सरगना सलमान ने फायरिंग की थी. दरअसल, 13 जुलाई को कदमा बीएच एरिया रोड नंबर 7 में तनवीर अहमद पर फायरिंग की गई थी इस मामले में कदमा थाना में इकबाल और तलहा मोहम्मद के अलावा दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में कदमा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इकबाल ने पुलिस को बताया कि तलहा मोहम्मद उसके किराए पर रहता है. घटना के एक दिन पहले तनवीर के भाई और तलहा मोहम्मद के बीच विवाद हुआ था. दोनों के बीच का विवाद काफी पुराना है. 13 जुलाई को तलहा मोहम्मद ने उसे बाइक पर बिठाया और साथ चलने को कहा. उसके साथ एक बाइक पर दो और लोग थे जिसे वह नहीं जानता. सभी बीएच एरिया रोड नंबर 7 पहुंचे जहां तनवीर अपनी कार पर था. तलहा ने फायरिंग की पर गोली कार पर जा लगी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने इकबाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Reporter @ News Bharat 20