जमशेदपुर:- गोविंदपुर जनता मार्केट के रहने वाले घड़ी दुकानदार जितेंद्र सिंह की हत्या के मामले में अंततः गोविंदपुर पुलिस ने आज उसके चार दोस्तों को ही जेल भेज दिया है. चारो दोस्तों के खिलाफ मृतक की पत्नी सीमा देवी ने मामला दर्ज कराया है. घटना के तीसरे दिन पुलिस ने यह साफ किया है कि घटना गोविंदपुर रेलवे फाटक पर घटी थी. यहां पर ही उनके साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद सभी दोस्त शराब पीने के उद्देश्य से सागर बियर बार पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि सागर बियर बार में मारपीट की घटना नहीं घटी थी. सीसीटीवी फुटेज में सभी दोस्त शराब पीते हुये जरूर दिख रहे हैं.
इन्हें भेजा गया जेल
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता मार्केट के रहने वाले मंटू सिंह, पुनित सिंह, मुन्ना सिंह और विश्वनाथ चक्रवर्ती को जेल भेजा गया है. सभी आरोपी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. ये रोजाना शाम होते ही गोविंदपुर में ही जितेंद्र की घड़ी दुकान के पीछे नशा किया करते थे. इसकी चर्चा स्थानीय लोग भी करते हैं. दोस्तों में आखिर किस तरह का विवाद उत्पन्न हुआ था इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20