

न्यूजभारत20 डेस्क:- चांडिल के कपाली डैमडुबी में मो. हुसैन की पत्थर से कूचकर हुई हत्या के मामले का पुलिस टीम ने उद्भेदन कर दिया है। घटना के बाद पुलिस ने कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पूछताछ ने तीनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। मामले की अभी जांच चल रही है। इसका खुलासा संवाददाता सम्मेलन में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने किया।

पत्थर से कूचकर हत्या 15 अप्रैल को हुई थी। घटना को देर रात अंजाम दिया गया था। हुसैन का शव तस्लीमा नेता के घर के पीछे की बाउंड्री के किनारे से बरामद किया गया था। घटना के बाद पुलिस ने खून से सना पत्थर और ईंट भी बरामद किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. सलाउद्दीन, मो. अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू तथा मो. कलीम शामिल है। छापामारी के लिए चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, चांडिल सर्कल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, कौशल कुमार, हीरालाल मुंडु, मनोज मिश्र की टीम बनाई गई थी।