जमशेदपुर: सिदगोड़ा शिवसिंह बगान के रहने वाले मनप्रीत पाल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया है. राहुल गुप्ता, राहुल सिंह और गौरव गुप्ता को पहले एमजीएम अस्पताल में सभी का मेडिकल कराया गया. इसके बाद पुलिस टीम उसके साथ लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने 11 जून को राहुल सिंह, अक्षय सिंह, नवीन सिंह और गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया था. जब पूछताछ शुरू हुई थी तब सभी ने पुलिस को अलग-अलग कहानी बतायी थी . सबके अलग-अलग बयान मिलने पर पुलिस को उनकी बातों पर भरोसा नहीं था. इस कारण से ही फिलहाल तीन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को लग रहा है कि रिमांड पर लिये जाने पर मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को आसानी होगी.
बता दें की 8 जून को करीब शाम 4 बजे मनप्रीत पाल सिंह की हत्या उसके घर में घुसकर गोली मार कर की गयी थी. बदमाश उसके घर में घुसे थे और मां के साथ मारपीट करने के बाद मनप्रीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद जबतक मनप्रीत को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया जाता उसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. मनप्रीत पाल सिंह का अंतिम संस्कार सिख समाज के लोगों ने यह कहकर चार दिनों तक नहीं किया था कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तबतक वे आंदोलन पर रहेंगे. चार दिनों के बाद चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया था. पांचवें को पुलिस ने 12 जून को गिरफ्तार कर लिया था.