

गम्हरिया : गम्हरिया के झारगोविंदपुर में 18 मई को हुई लालू प्रधान की हत्या के मामले में गम्हरिया पुलिस ने सरेंडर करने वाले शशि प्रधान और अरविंद प्रधान को रिमांड पर लेगी. पुलिस का कहना है कि इसके लिए कोर्ट में अर्जी दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने पुलिस की दबाव में आकर कोर्ट में सरेंडर किया है. अब उनसे पूछताछ करने के बाद ही पूरी तरह से घटना का खुलासा हो सकता है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लालू का आरोपियों के साथ जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण दोनों आरोपी घटना की रात घर पर आए थे और लालू की हत्या परिवार के सदस्यों के सामने ही कर दी थी. घटना के बाद परिवार के लोग गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई बार थाने पर भी गए हुए थे. अंततः आरोपियों के सरेंडर किए जाने से पुलिस को काफी राहत मिली है.


Reporter @ News Bharat 20