

आदित्यपुर (संवाददाता):-सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार के द्वारा आदित्यपुर 2 अंतर्गत इच्छापुर स्टूडेंट बॉयज क्लब के द्वारा निर्मित सरस्वती पूजा पंडाल का विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर के फीता काटकर के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि मां सरस्वती की आराधना पूजन से इंसान के जीवन में ज्ञान एवं संस्कार का उदय होता है । मां भगवती के ज्ञान का प्रकाश पुंज ही समस्त जगत के विकास का कारक बनने में सहायक होता है।इस मौके पर मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष संदीप गोप धीरेंद्र महतो अजय महतो कुणाल राय मुकेश श्रीवास्तव विनीता देवी रमा देवी सिद्धेश्वर उपाध्याय दीपू ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)