

सिदगोड़ा/जमशेदपुर (संवाददाता ):- सिदगोड़ा अमल संघ क्लब में आयोजित झारखण्ड मजदूर यूनियन के जिला सम्मेलन कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुईयां समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी मजूद रहें, जिसमे संघठन को मजबूती बनाने के लिए प्रहलाद लोहरा को पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला अध्यक्ष बनाया गया ,वहीं प्रमोद तिवारी को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया ताकि संघठन को मजबूती बनाया जा सकें ।दुलाल भुइयाँ ने कहा कि संघठन को मजबूत बनाने को लेकर युवा नेता प्रहलाद लोहरा को पूर्वीसिंहभूम के जिला अध्यक्ष बनाया गया ताकि मजदूरों हित मे काम हो सकें और आवाज बुलंद किया जा सके, जो कंपनी मजदूरों को शोषण करेगी उसके खिकाफ पुर जोर से आवाज उठाई जाएगी और आंदोलन किया जाएगा ।वहीं नव नियुक्त जिला अध्यक्ष प्रहलाद लोहरा ने कहा कि जो भी मुझे जिम्मेवारी दिया गया हैं बखूबी निभाऊंगा और मजदूरों के हित मे काम करूंगा और मजदूरों का आवाज बनूँगा ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)