बहरागोड़ा:- आज गोपालपुर उच्च विद्यालय परिसर में मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित नवनिर्वाचित मुखिया लक्ष्मीराम मुर्मू के तरफ से आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुप्रिया सीट उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में गोपालपुर उच्च विद्यालय के नाम रोशन करने वाले तीन मेधावी छात्रा को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सुप्रिया सीट ने कहा समाज के हर क्षेत्र में जिस तरह से हमारी बेटियों अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं यह काफी सरहानीय है तथा पंचायत के मुखिया द्वारा इस तरह का कार्यक्रम करना काफी सराहनीय है । यहीं मुखिया लक्ष्मीराम मुर्मू ने संबोधित करते हुए कहा हमारी बेटियों ने गोपालपुर पंचायत का नाम रोशन किए हैं इसलिए मुखिया होने के नाते मेरा फर्ज बनता है हमारी बेटियों का सम्मानित करना। गोपालपुर उच्च विद्यालय की चौमुखी विकास करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। आने वाले दिनों में गोपालपुर शिक्षा का हब बने इसके लिए में प्रयासरत रहूंगा। सभी को साथ लेकर एक बेहतर गोपालपुर पंचायत का निर्माण करना मेरा प्राथमिकता है।
कार्यक्रम का संचालन बहरागोड़ा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ सचिव यादव पात्र ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल नायक ने किया।
कार्यक्रम के पूर्व नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के विद्यालय परिसर पहुंचने पर स्कूल कमिटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गोपालपुर पंचायत के पंचायत समित सदस्य माधुरी घोष, उप मुखिया शंकरी नायक, स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष भूपति नायक , मानिक चंद्र नायक, विद्यालय के प्रधानध्यापक विकास चंद्र भूयां, शिक्षक सोरोज सीट, बालक चंद्र पाल, कमिटी के सदस्य मृत्यंजय दंडपाट, विशाखा नायक, मानिक सीट, आनंद गिरी, बृहस्पति नायक तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।